रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये पर |

रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये पर

रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 27, 2023 / 08:35 PM IST, Published Date : October 27, 2023/8:35 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 21.04 प्रतिशत बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी परिचालन आय सितंबर, 2023 तिमाही में 19.48 प्रतिशत बढ़कर 68,937 करोड़ रुपये रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की खुदरा इकाई ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 2,305 करोड़ रुपये कमाया था और उसकी परिचालन आय 57,694 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी का सकल राजस्व सालाना आधार पर 18.83 प्रतिशत बढ़कर 77,148 करोड़ रुपये रही।

सितंबर, 2023 तिमाही में रिलायंस रिटेल ने 471 नई खुदरा दुकानें खोलीं। इसके साथ ही इसकी कुल दुकानों की संख्या 18,650 हो गई।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)