खुदरा वाहन ऋण कारोबार में 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आईः महिंद्रा फाइनेंस |

खुदरा वाहन ऋण कारोबार में 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आईः महिंद्रा फाइनेंस

खुदरा वाहन ऋण कारोबार में 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आईः महिंद्रा फाइनेंस

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 06:51 PM IST, Published Date : April 23, 2024/6:51 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) महिंद्रा फाइनेंस की एक शाखा में खुदरा वाहन ऋण पोर्टफोलियो में लगभग 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का पता लगने के बीच निदेशक मंडल की मंगलवार को प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गई।

मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय परिणामों को मंजूरी देने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक मंडल की मंगलवार को बैठक होने वाली थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बोर्ड बैठक की नई तारीख की जानकारी बाद में दी जाएगी।

महिंद्रा फाइनेंस ने कहा कि समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के अंतिम दिनों में पूर्वोत्तर में स्थित एक शाखा में धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।

कंपनी ने कहा, ‘खुदरा वाहन ऋण वितरण के संबंध में हुई धोखाधड़ी में केवाईसी दस्तावेजों की जालसाजी की गई जिससे कंपनी के धन का गबन हुआ। मामले में जांच अग्रिम चरण में है। अनुमान है कि इस धोखाधड़ी से 150 करोड़ रुपये तक का वित्तीय प्रभाव पड़ने की आशंका है।”

महिंद्रा समूह की कंपनी ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और जरूरी सुधारात्मक कार्रवाइयों की पहचान की गई है और कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। इस सिलसिले में कुछ लोगों की गिरफ्तार भी किया गया है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)