शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़ा |

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़ा

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : December 3, 2021/11:16 am IST

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के सामने आने के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को लेकर अनिश्चितता की स्थिति के बीच शुक्रवार को शुरुआती सौदे में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली दायरे में कारोबार कर रहा था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में, रुपया डॉलर के मुकाबले चार पैसे की तेजी के साथ 74.98 पर खुला। यह 74.96 की शुरुआती ऊंचाई पर पहुंचा और इसने 75.01 के निचले स्तर को भी छुआ।

बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.02 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 96.16 पर पहुंच गया।

ओमीक्रोन की वजह से वृद्धि संबंधी चिंताओं के जन्म लेने और जोखिम को झेलने की क्षमता पर असर पड़ने के साथ पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में रुपये पर दबाव रहा है।

भाषा प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers