ब्रिटानिया के कारोबार में ग्रामीण क्षेत्र की हिस्सेदारी तीन साल में बढ़कर 50 प्रतिशत हो सकती है |

ब्रिटानिया के कारोबार में ग्रामीण क्षेत्र की हिस्सेदारी तीन साल में बढ़कर 50 प्रतिशत हो सकती है

ब्रिटानिया के कारोबार में ग्रामीण क्षेत्र की हिस्सेदारी तीन साल में बढ़कर 50 प्रतिशत हो सकती है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : November 14, 2021/6:03 pm IST

कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का ग्रामीण क्षेत्र पर फोकस बरकरार है और कंपनी की आय में इस क्षेत्र की हिस्सेदारी अगले तीन वर्षों में बढ़कर 50 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जबकि इस दौरान शहरी मांग में क्रमिक सुधार होगा।

कंपनी ने कीमतों को बढ़ाकर और पैकेट के आकार में कमी करके 1,300 करोड़ रुपये की अप्रत्याशित वार्षिक महंगाई लागत की मार्च 2022 तक भरपाई करने का लक्ष्य भी तय किया है।

कंपनी के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 2021-22 में ब्रिटानिया की महंगाई लागत, इससे पिछले छह वर्षों की कुल लागत से भी अधिक है।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ब्रिटानिया के लिए अगले तीन वर्षों में ग्रामीण आय 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी, क्योंकि कंपनी ग्रामीण बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’’

विश्लेषकों का अनुमान है कि कंपनी की आय में ग्रामीण खंड का योगदान पहले ही लगभग 35 प्रतिशत है।

भाषा पाण्डेय कृष्ण

कृष्ण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers