समुन्नति का चालू वित्त वर्ष में राजस्व बढ़ाकर 6,600 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य |

समुन्नति का चालू वित्त वर्ष में राजस्व बढ़ाकर 6,600 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य

समुन्नति का चालू वित्त वर्ष में राजस्व बढ़ाकर 6,600 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य

:   Modified Date:  June 24, 2023 / 07:47 PM IST, Published Date : June 24, 2023/7:47 pm IST

मुंबई, 24 जून (भाषा) कृषि क्षेत्र के लिए समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी समुन्नति ने चालू वित्त वर्ष 2023-23 में राजस्व को बढ़ाकर 6,600 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य तय किया है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में उसका कारोबार 4,400 करोड़ रुपये था।

समुन्नति के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल कुमार एसजी ने कहा, “हमारी मौजूदगी 23 राज्यों में हैं, लेकिन हमारा ज्यादातर कारोबार आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में है।”

उन्होंने कहा, “हम इन सभी राज्यों में ग्राहकों तक पहुंच और बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इसमें किसान उत्पादन संगठनों (एफपीओ) को अल्पावधि ऋण के साथ ही उन्हें बाजार संपर्क उपलब्ध कराया जाता है। इस विस्तार के साथ हम चालू वित्त वर्ष में 6,600 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद कर रहे हैं।”

समुन्नति के मंच पर इस समय लगभग 5,500 एफपीओ पंजीकृत हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत ने उससे कर्ज लिया है और इनमें से ज्यादातर ने कंपनी के बाजार संपर्क प्रस्ताव को भी स्वीकार किया है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers