Saurabh Chandrakar Wedding Video: नेहा कक्कड़ ने गाया गाना...सनी लियोनी ने लगाया ठुमका, देखिए सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की शादी का वीडियो | mahadev book owner marriage

Saurabh Chandrakar Wedding Video: नेहा कक्कड़ ने गाया गाना…सनी लियोनी ने लगाया ठुमका, देखिए सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की शादी का वीडियो

नेहा कक्कड़ ने गाया गाना...सनी लियोनी ने लगाया ठुमका, देखिए सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की शादी का वीडियो! Saurabh Chandrakar Wedding Video

Edited By :   Modified Date:  September 16, 2023 / 02:16 PM IST, Published Date : September 16, 2023/2:16 pm IST

नई दिल्ली: Saurabh Chandrakar Wedding Video महादेव सट्टा ऐप को लेकर इन दिनों पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। ईडी की टीम अलग-अलग राज्यों में छापेमार कार्रवाई कर सट्टा ऐप से जुड़े लोगों को दबोच रही है। इसी बीच 15 सितंबर को ईडी ने खुलासा करते हुए बताया कि 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। इसके साथ ही ईडी ने ये भी खुलासा किया है कैसे काली कमाई के पैसों से सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर दुबई में गुलछर्रे उड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि सौरभ ने अपनी शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जिसमें 14 बॉलीवुड स्टार भी शामिल हुए थे। वहीं, अब सौरभ की शादी का वीडियो भी सामने आ चुका है।

Read More: Up News: पुराने मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीखपुकार, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

महादेव सट्टा का किंग है सौरभ

Saurabh Chandrakar Wedding Video मिली जानकारी के अनुसार सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में किस तरह पैसा बहाया इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि नागपुर से दुबई जाने के लिए परिवार और रिश्तेदारों के लिए उसने प्राइवेट विमान बुक कर दिए थे। यही नहीं उसकी शादी में सनी लियोन, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़ जैसे बॉलिवुड सितारे परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। ईडी के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर और उसके साथी रवि उप्पल ने महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाजी में हजारों करोड़ रुपए कमाए। अब तक 5 हजार करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिल चुके हैं।

Read More: OTT Movies Release This Week : इस वीकेंड दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज, ‘बंबई मेरी जान’ और काला समेत ये फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज 

छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है सौरभ

सौरभ और उप्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि सौरभ बेहद सामान्य परिवार से है। वह अधिक पढ़ा लिखा भी नहीं है। उसका शुरुआती जीवन बेहद संघर्षों में गुजरा है। शुरुआत में वह भिलाई में ही जूस बेचने का काम करता था। दुकान का नाम था महादेव जूस सेंटर। जूस की दुकान चालते हुए वह सट्टेबाजी करने लगा था और कहते हैं कि जो भी कमाता था वह सट्टेबाजी में लगा देता था। हालांकि, उसे अधिकतर मौकों पर हार का ही सामना करना पड़ा।

Read More: Petrol Price Hike: सीधे 26 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने दिया बड़ा झटका 

शादी में सनी लियोनी ने लगाया ठुमका

महादेव ऐप का एक अन्य प्रमोटर और सौरभ का साथी उप्पल इंजीनियर है। उप्पल भी सट्टेबाजी में पैसे हार चुका था। इसके बाद दोनों साथ में दुबई चले गए थे। इसके बाद वह बार, कसिनो और सट्टेबाजी की दुनिया में उतर गए। धीरे-धीरे दोनों ने मिलकर ठगी का विशाल साम्राज्य खड़ा किया। हजारों करोड़ रुपए कमाए।चंद्रकार और उसके साथियों ने 51 से अधिक सट्टेबाजी वेबसाइट और ऐप बनाए। छोटी रकम लगाने पर बड़ा मुनाफा देकर लोगों का लालच बढ़ाते थे और जब कोई बड़ी रकम लगाता था तो हड़प लेते थे।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में खुलेगी दारू की जगह दूध की दुकान…4000 रुपए में धान खरीदी, शपथ पत्र जारी कर अमित जोगी ने किया वादा

जूस बेचकर करता था गुजारा

‘महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप्लिकेशन’ अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की व्यवस्था करने वाला एक अहम साधन है। सौरभ दुबई में बैठकर ही पूरे धंधे को ऑपरेट कर रहा था। कारोबार बहुत बड़ा हो जाने की वजह से उसने अब कई लोगों को अपने साथ जोड़ लिया था और प्रेंचाइजी के जरिए काम करने लगा था। वह 70:30 प्रॉफिट मॉडल पर काम कर रहा था। भारत में होने वाली कमाई को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए वह विदेशों में ठिकाने लगा देता था। ईडी ने अब तक 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने हाल में कोलकाता, भोपाल, मुंबई आदि शहरों में महादेव एपीपी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी की थी।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers