शेफ़लर इंडिया ने हर्ष कदम को एमडी, सीईओ के रूप में फिर से किया नियुक्त |

शेफ़लर इंडिया ने हर्ष कदम को एमडी, सीईओ के रूप में फिर से किया नियुक्त

शेफ़लर इंडिया ने हर्ष कदम को एमडी, सीईओ के रूप में फिर से किया नियुक्त

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 02:18 PM IST, Published Date : March 29, 2024/2:18 pm IST

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) जर्मनी की मोटर वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी शेफ़लर के निदेशक मंडल ने हर्ष कदम को कंपनी की भारतीय शाखा का फिर से प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

यह नियुक्ति एक अक्टूबर से प्रभावी होगी। हालांकि, अभी इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक है।

शेफ़लर इंडिया की चेयरपर्सन एवं स्वतंत्र निदेशक एरांती सुमितश्री ने कहा, ‘‘ निदेशक मंडल ने एक अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2027 तक अगले तीन साल के कार्यकाल के लिए शेफ़लर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में हर्ष कदम की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि उनका निरंतर नेतृत्व शेफ़लर इंडिया की वृद्धि को गति देगा और बाजार में हमारी स्थिति मजबूत करेगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)