सेबी ने रीट, इनविट को सूचीबद्ध करने का समय 12 दिन से घटाकर छह दिन किया |

सेबी ने रीट, इनविट को सूचीबद्ध करने का समय 12 दिन से घटाकर छह दिन किया

सेबी ने रीट, इनविट को सूचीबद्ध करने का समय 12 दिन से घटाकर छह दिन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : April 28, 2022/7:12 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रियल एस्टेट निवेश न्यास(रीट) और बुनियादी ढांचा निवेश न्यास (इनविट) के सार्वजनिक निर्गम की प्रक्रिया को सरल और कारगर बनाने के लिए इनके सूचीबद्धता के समय को घटा दिया है।

नियामक ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे उभरते निवेश साधनों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया में लगने वाले समय को मौजूदा 12 दिनों से घटाकर छह कार्यदिवस किया जा रहा है। सेबी ने दो अलग-अलग परिपत्रों में कहा कि नया नियम एक जून या इसके बाद खुलने वाली रीट और इनविट की इकाइयों के सार्वजनिक निर्गम पर लागू होगा।

सेबी ने कहा, ‘‘यह रीट और इनविट की इकाइयों के सार्वजनिक निर्गम को सुगम बनाने की हमारी लगातार जारी कोशिशों का हिस्सा है। निर्णय हुआ है कि निर्गम बंद होने के बाद सूचीबद्ध करने और आवंटन में लगने वाला समय मौजूदा 12 कार्यदिवस के बजाय छह कार्यदिवस होगा।

सेबी ने इस बाबत स्व सत्यापित बैंकों के समूहों, शेयर बाजार, डिपॉजिटरी और मध्यवर्तियों को निर्देश दिए हैं।

रीट और इनविट भारत में नए निवेश साधन हैं लेकिन ये वैश्विक बाजारों में पहले से लोकप्रिय हैं।

भाषा मानसी अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)