जेएनके इंडिया का शेयर कारोबार के पहले दिन 67 प्रतिशत उछला |

जेएनके इंडिया का शेयर कारोबार के पहले दिन 67 प्रतिशत उछला

जेएनके इंडिया का शेयर कारोबार के पहले दिन 67 प्रतिशत उछला

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 04:49 PM IST, Published Date : April 30, 2024/4:49 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) हीटिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी जेएनके इंडिया का शेयर मंगलवार को कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 415 रुपये के मुकाबले 67 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य से 49.39 प्रतिशत चढ़कर 620 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 71.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 712 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 67.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 693.95 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 49.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 621 रुपये पर कारोबार शुरू किया। अंत में 66.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 692 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,859.81 करोड़ रुपये रहा।

जेएनके इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली जमा करने के अंतिम दिन 28.07 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 395-415 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ से मिली आय का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

जेएनके इंडिया थर्मल डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, स्थापना और हीटिंग उपकरणों के कारोबार में है।

हीटिंग उपकरणों की तेल और गैस रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल, उर्वरक, और हाइड्रोजन तथा मेथनॉल संयंत्र जैसे उद्योगों में जरूरत होती है।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers