शिपिंग कॉरपोरेशन का एकीकृत लाभ 77.42 प्रतिशत उछलकर 152 करोड़ रुपय पर पहुंचा |

शिपिंग कॉरपोरेशन का एकीकृत लाभ 77.42 प्रतिशत उछलकर 152 करोड़ रुपय पर पहुंचा

शिपिंग कॉरपोरेशन का एकीकृत लाभ 77.42 प्रतिशत उछलकर 152 करोड़ रुपय पर पहुंचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : May 14, 2022/7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की जहाजरानी कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) का मार्च 2022 तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 77.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 152.16 करोड़ रुपये रहा।

एससीआई ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में शनिवार को कहा कि मार्च 2021 की तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 85.76 करोड़ रुपये रहा था।

जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान इसकी कुल समेकित आय बढ़कर 1,364.62 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 900.73 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही में उसका कुल खर्च भी बढ़कर 1,223.76 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 838.57 करोड़ रुपये था।

वर्ष 2021-22 के समूचे वित्त वर्ष में एससीआई ने 865.22 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 696.9 करोड़ रुपये रहा था।

पिछले साल मार्च में सरकार को शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के निजीकरण के लिए कई बोलियां मिली थीं। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने दिसंबर 2020 में प्रबंधन के हस्तांतरण के साथ-साथ फर्म में सरकार की समूची 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित किए थे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवंबर 2020 में एससीआई के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। एससीआई का निजीकरण अब चालू वित्त वर्ष में पूरा होने की संभावना है।

भाषा प्रेम मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers