सीतारमण ने कनाडा के पेंशन फंड्स को ढांचागत परियोजनाओं में निवेश का दिया न्योता |

सीतारमण ने कनाडा के पेंशन फंड्स को ढांचागत परियोजनाओं में निवेश का दिया न्योता

सीतारमण ने कनाडा के पेंशन फंड्स को ढांचागत परियोजनाओं में निवेश का दिया न्योता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : March 11, 2022/10:08 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कनाडा के पेंशन फंड्स को राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन और राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

वित्त मंत्री ने कनाडा की अंतरराष्ट्रीय व्यापार, निर्यात, लघु व्यवसाय और आर्थिक विकास मंत्री मैरी एनजी के साथ बैठक के दौरान द्विपक्षीय निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक स्तर पर कुछ सबसे बड़े और सबसे सफल पेंशन फंडों के लिए कनाडा की सराहना की और कनाडा से भारत में निवेश का स्वागत किया, जिसमें राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) और राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन (एनआईपी) शामिल है।’’

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)