14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा अनुदान की छठी किस्त जारी |

14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा अनुदान की छठी किस्त जारी

14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा अनुदान की छठी किस्त जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 6, 2022/6:19 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के लिए 14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा अनुदान की छठी किस्त मंगलवार को जारी कर दी।

यह किस्त वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप जारी की गई है।

अनुदान राशि प्राप्त करने वाले प्रमुख राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘व्यय विभाग ने मंगलवार को 14 राज्यों को 7,183.42 करोड़ रुपये के केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राजस्व घाटा (पीडीआरडी) अनुदान की छठी मासिक किस्त जारी की है।’’

गौरतलब है कि 15वें वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 14 राज्यों को कुल पीडीआरडी अनुदान के तौर पर 86,201 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की है। यह समूची राशि 14 राज्यों को 12 समान मासिक किस्तों में जारी की जानी है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, सितंबर माह की छठी किस्त जारी होने के साथ ही वित्त वर्ष 2022-23 में राज्यों को जारी राजस्व घाटा अनुदान की कुल राशि बढ़कर 43,100.50 करोड़ रुपये हो गई है।

इस अनुदान को प्राप्त करने के लिए राज्यों की पात्रता और 2020-21 से 2025-26 की अवधि के लिए अनुदान की मात्रा का निर्णय 15वें वित्त आयोग द्वारा किया गया था।

भाषा जतिन जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)