सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ने 1,000 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित किए |

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ने 1,000 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित किए

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ने 1,000 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : October 14, 2021/6:18 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) ने एक हजार मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले उपक्रम एसईसीआई ने 1,000 मेगावाट (एक गीगावाट) बीईएसएस की खरीद के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित किए हैं।

बयान के अनुसार 28 अक्टूबर 2021 को शाम चार बजे आयोजित होने वाली बोली-पूर्व बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।

विभिन्न हितधारकों के सुझावों और प्रतिक्रियाओं के आधार पर अंतिम आरएफएस (चयन के लिये आग्रह) दस्तावेज नवंबर 2021 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers