इस्पात आयात पर कड़ी नजर रखी जा रही: सेल चेयरमैन |

इस्पात आयात पर कड़ी नजर रखी जा रही: सेल चेयरमैन

इस्पात आयात पर कड़ी नजर रखी जा रही: सेल चेयरमैन

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 05:44 PM IST, Published Date : May 17, 2024/5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि इस जिंस के आयात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

प्रकाश ने इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी, इस्पात, सौर सेल और एल्यूमीनियम जैसी विभिन्न चीनी वस्तुओं पर अमेरिका के भारी शुल्क लगाने के प्रभाव पर एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की।

दिल्ली में इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यशाला के मौके पर प्रकाश ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हम आयात पर कड़ी नजर रख रहे हैं।”

हाल ही में टाटा स्टील के सीईओ टी वी नरेंद्रन ने भी कहा था कि इस्पात के आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत का इस्पात आयात 38 प्रतिशत बढ़कर 83.19 करोड़ टन हो गया। इसके साथ ही देश इस्पात का शुद्ध आयातक बन गया।

इस्पात विनिर्माता कुछ देशों, मुख्य रूप से चीन से बढ़ते आयात पर चिंता जता रहे हैं और इस मुद्दे पर सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

घरेलू कंपनियां कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) की समीक्षा की मांग भी कर रही हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)