स्टरलाइट पावर को 324 करोड़ रुपये की पारेषण परियोजना मिली |

स्टरलाइट पावर को 324 करोड़ रुपये की पारेषण परियोजना मिली

स्टरलाइट पावर को 324 करोड़ रुपये की पारेषण परियोजना मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : October 18, 2021/3:23 pm IST

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) स्टरलाइट पावर ने सोमवार को कहा कि उसे 324 करोड़ रुपये की नंगलबीबरा-बोंगाईगांव अंतर-राज्यीय बिजली पारेषण परियोजना हासिल हुई है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘उसे एल-1 बोलीदाता के रूप में उभरने के आधार पर शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के माध्यम से 324 करोड़ रुपये की नंगलबीबरा-बोंगाईगांव अंतरराज्यीय विद्युत पारेषण परियोजना का काम सौंपा गया है।’’

इस परियोजना को हासिल करने के साथ स्टरलाइट पावर के पास अब भारत और ब्राजील में 26 परियोजनाओं का पोर्टफोलियो हो गया है। इसमें विकास के विभिन्न चरणों वाली और बेची गई परियोजनाएं शामिल हैं। कंपनी की नजर अक्षय ऊर्जा स्रोतों को पारेषण ग्रिड में एकीकृत करने पर केंद्रित है।

स्टरलाइट पावर भारत और ब्राजील में लगभग 13,700 सर्किट किलोमीटर की पारेषण लाइन परियोजनाओं के साथ एक प्रमुख बिजली पारेषण ढांचा और समाधान प्रदाता कंपनी है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers