ताइवान की फुटवियर कंपनी तमिलनाडु में लगाएगी कारखाना |

ताइवान की फुटवियर कंपनी तमिलनाडु में लगाएगी कारखाना

ताइवान की फुटवियर कंपनी तमिलनाडु में लगाएगी कारखाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : April 7, 2022/10:07 pm IST

चेन्नई, सात अप्रैल (भाषा) ताइवान का हांग फू समूह तमिलनाडु में एक फुटवियर कारखाना स्थापित करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। समूह और राज्य सरकार ने इस सिलसिले में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।

यहां सचिवालय में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उद्योग मंत्री थंगम थेनारासु और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों तथा राज्य निवेश प्रोत्साहन एजेंसी- गाइडेंस तमिलनाडु ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस संयंत्र के पूरी तरह से चालू होने के बाद 20,000 नौकरियां सृजित होंगी, जिसमें अधिकतर कर्मचारी महिलाएं होंगी।

निवेश अगले तीन से पांच वर्षों में अलग अलग चरणों में किया जाएगा और यह इकाई राज्य से जूते के निर्यात को भी बढ़ावा देगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि हांग फू – नाइके, प्यूमा और कॉनवर्स जैसे वैश्विक फुटवियर ब्रांडों से जुड़ा है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)