टाटा प्रोजेक्ट्स का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 120.57 करोड़ रुपये |

टाटा प्रोजेक्ट्स का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 120.57 करोड़ रुपये

टाटा प्रोजेक्ट्स का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 120.57 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 07:10 PM IST, Published Date : May 2, 2024/7:10 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण (ईपीसी) क्षेत्र की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 120.57 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी को 366.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ये आंकड़े असाधारण वस्तुओं के बाद हैं।

टाटा प्रोजेक्ट्स ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय मार्च तिमाही में बढ़कर 5,412.80 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 5,015.21 करोड़ रुपये थी।

टाटा प्रोजेक्ट्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनायक पई ने कहा कि कंपनी के रणनीतिक पुनर्गठन, संगठनात्मक परिवर्तन और परिचालन दक्षता पर बेहतर तरीके से ध्यान देने के नतीजे मिलने लगे हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers