दूरसंचार सेवा क्षेत्र का एजीआर दिसंबर तिमाही में 1.8 प्रतिशत बढ़ाः ट्राई |

दूरसंचार सेवा क्षेत्र का एजीआर दिसंबर तिमाही में 1.8 प्रतिशत बढ़ाः ट्राई

दूरसंचार सेवा क्षेत्र का एजीआर दिसंबर तिमाही में 1.8 प्रतिशत बढ़ाः ट्राई

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 10:16 PM IST, Published Date : April 23, 2024/10:16 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) दूरसंचार सेवा क्षेत्र का समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में तिमाही आधार पर 1.88 प्रतिशत बढ़कर 67,835 करोड़ रुपये हो गया।

दूरसंचार नियामक ट्राई के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2023 तिमाही में दूरसंचार क्षेत्र का एजीआर एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 7.84 प्रतिशत बढ़ गया।

दूरसंचार सेवाओं और अन्य निर्धारित वस्तुओं की बिक्री से दूरसंचार कंपनियों द्वारा अर्जित राजस्व को एजीआर कहा जाता है।

दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में दूरसंचार सेवा क्षेत्र का सकल राजस्व (जीआर) 84,500 करोड़ रुपये, लागू सकल राजस्व (एपीजीआर) 81,101 करोड़ रुपये और एजीआर 67,835 करोड़ रुपये रहा है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़े बताते हैं कि आलोच्य तिमाही में सितंबर तिमाही की तुलना में जीआर में 2.13 प्रतिशत, एपीजीआर में 1.70 प्रतिशत और एजीआर में 1.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

दूरसंचार सेवाओं के कुल समायोजित सकल राजस्व में एक्सेस सेवाओं का हिस्सा 82 प्रतिशत था।

एक्सेस सेवा श्रेणी में दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल का एजीआर तिमाही आधार पर 3.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 20,480.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं सालाना आधार पर इसमें 11.98 प्रतिशत की वृद्धि रही।

रिलायंस जियो के लिए एजीआर तिमाही आधार पर 2.7 प्रतिशत बढ़कर 24,862.85 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सालाना आधार पर वृद्धि 10 प्रतिशत रही।

भारी कर्ज बोझ से दबी वोडाफोन आइडिया का दिसंबर तिमाही में एजीआर पिछली तिमाही की तुलना में 0.65 प्रतिशत गिरकर लगभग 7,459 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)