द एक्जीक्यूटिव सेंटर का भारत में राजस्व 2023 में 31 प्रतिशत बढ़कर 475 करोड़ रुपये |

द एक्जीक्यूटिव सेंटर का भारत में राजस्व 2023 में 31 प्रतिशत बढ़कर 475 करोड़ रुपये

द एक्जीक्यूटिव सेंटर का भारत में राजस्व 2023 में 31 प्रतिशत बढ़कर 475 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 11:09 AM IST, Published Date : April 30, 2024/11:09 am IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) हांगकांग स्थित सह-कार्यकारी कंपनी द एक्जीक्यूटिव सेंटर (टीईसी) का पिछले कैलेंडर वर्ष में भारत में राजस्व 31 प्रतिशत बढ़कर 475 करोड़ रुपये रहा।

टीईसी के प्रबंध निदेशक (दक्षिण भारत, पश्चिम भारत और श्रीलंका) मनीष खड़िया ने कहा, ‘‘2023 में भारत के कारोबार से हमारा राजस्व 475 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 31 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि है।’’

भारत के कारोबार से कर पूर्व आय 2023 में करीब 35 प्रतिशत बढ़कर 159 करोड़ रुपये रही। भारतीय बाजार ने वैश्विक राजस्व में करीब 18 प्रतिशत और वैश्विक समायोजित कर पूर्व आय में 26 प्रतिशत का योगदान दिया।

टीईसी अग्रणी प्रीमियम कार्यस्थल प्रदाताओं में से एक है। यह 15 देशों में उपस्थित है। इसके भारत में 40 सह-कार्य केंद्र हैं, जिनमें करीब 13,000 कार्यस्थल और 12 लाख वर्ग फुट क्षेत्र शामिल हैं।

टीईसी इंडिया सात प्रमुख शहरों दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई में उपस्थित है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)