Tomato Price Today: टमाटर के रेट बढ़ने से दलाल हुए ‘लाल’, किसान अभी भी बेहाल, जानिए किसानों से ज्यादा कैसे होती है बिचौलियों की कमाई

टमाटर के रेट बढ़ने से दलाल हुए 'लाल', किसान अभी भी बेहाल, जानिए किसानों से ज्यादा कैसे होती है बिचौलियों की कमाई! Tomato Price Today

Tomato Price Today: टमाटर के रेट बढ़ने से दलाल हुए ‘लाल’, किसान अभी भी बेहाल, जानिए किसानों से ज्यादा कैसे होती है बिचौलियों की कमाई

Man became a millionaire by selling tomatoes

Modified Date: June 27, 2023 / 02:29 pm IST
Published Date: June 27, 2023 2:28 pm IST

रायपुरः Tomato Price Today कल तक बाजार में जिस टमाटर को लोग 2 रुपए किलो में भी खरीदने को तैयार नहीं थे आज बाजार में उसके दाम 100 रुपए तक पहुंच चुके हैं। टमाटर का भाव 100 रुपए तक पहुंचने के बाद देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ जैसे कृषि प्रधान राज्य में भी टमाटर ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। यहां भी टमाटर थोक बाजार में 16 सौ रुपए कैरेट यानी 60 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है। यानि आम जनता तक पहुंचते-पहुंचते खुदरा बाजार में कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जा रहा है।

Read More: प्रदेश में दो दिनों की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पैरी और सोढूर नदी का जलस्तर बढा 

Tomato Price Today क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

इन दिनों छत्तीसगढ़ के किसानों के खेत से टमाटर बाजार में नहीं आ रहा है। प्रदेश की मंडियों में कर्नाटक से टमाटर मंगाया जा रहा है, जिसके लिए सब्जी विक्रेताओं को परिवहन शुल्क के तौर पर मोटी रकम चुकानी पड़ रही है। इसी का असर टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम में देखने को मिल रहा है। सीधी बात करें तो जब सब्जी विक्रेता ही महंगे दाम पर टमाटर खरीदेंगे तो जनता को महंगे दाम पर ही मिलेंगे।

 ⁠

Read More: बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन कर गई ये कांड, और फिर… 

छत्तीसगढ़ के किसान के खेतों में टमाटर क्यों नहीं?

किसानों की मानें तो टमाटर की खेती करीब चार महीने का होता है। इसके लिए दो महीने पहले बीज डलना पड़ता है, तब जाकर फल का उत्पादन होता है। अगर बारिश में टमाटर की फसल लेना है तो किसानों को मई जून के महीने में बीज डालना होगा, तब जाकर बारिश के सीजन में किसानों का टमाटर बाजार तक पहुंचेगा। लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या ये है कि टमाटर की खेती के लिए 30 से 35 डिग्री का तापमान की जरूरत होती है। लेकिन छत्तीसगढ़ में मई जून के महीने में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान रहता है। ऐसे में किसानों के लिए टमाटर की फसल को गर्मी से बचा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है और नुकसान झेलना पड़ता है।

Read More: बरसात में पर्यटकों को आकर्षित कर रहे छत्तीसगढ़ के ये खूबसूरत जलप्रपात, रोमांच के साथ प्राकृतिक खूबसूरती देखने पहुंच रहे लोग

टमाटर की खेती में लागत

किसानों की मानें तो टमाटर की प्रति एकड़ खेती के लिए 1 लाख रुपए से अधिक की लागत आती है, जिसमें मेहनत , बीज, पानी, दवा सहित अन्य खर्च शामिल हैं। वहीं, उत्पादान की बात करें तो एक एकड़ में किसान कुल 2000 कैरेट का उत्पादन कर सकता है (अगर सब कुछ ठीक रहा तो)। बता दें कि मंडी में प्रति कैरेट में 24 किलो वजन माना जाता है।

Read More: प्लेइंग इलेवन से बाहर हुआ दिग्गज तेज गेंदबाज, कहा- मेरे लिए ये कोई नई बात नहीं है…

कितनी कीमत पर किसानों को होगा फायदा

बात करें टमाटर के दाम की तो बाजार में टमाटर की कीमत लगभग 10 रुपए के आस-पास होती है। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती है कि 2 रुपए किलो में भी कोई खरीदने को तौयार नहीं रहता, जिसके चलते किसानों को अपनी फसल फेंकनी पड़ जाती है। किसानों को कहना है कि जब तक टमाटर की कीमत 20 रुपए प्रति किलो किसानों को नहीं मिलेगा मुनाफा नहीं हो सकता। फिलहाल तो टमाटर को रेट 100 रुपए प्रति किलो चल रहा है, लेकिन इसका सीधा फायदा किसानों को नहीं बल्कि बिचैलियों को ज्यादा मिल रहा है।

Read More: Dhanwantari Award 2023 : धनवंतरी अवॉर्ड समारोह का आयोजन 30 जून को, कपिल देव के हाथों होगा अस्पताल और चिकित्सकों का सम्मान..देखें

दलालों को कैसे मिलता है फायदा?

दरअसल किसान जब अपनी फसल मंडी तक लाता है तो उसे दलालों को अपनी फसल बेचनी पड़ती है। फिलहाल तो ऐसी व्यवस्था है किसान अपनी फसल सीधे सब्जी विक्रेताओं को नहीं बेच सकता। दलाल किसान से उनकी फसल न्यूनतम दाम पर खरीदते हैं और सब्जी विक्रेतओं को अपनी दलाली जोड़कर बेचते हैं। ऐसे में कीमत बढ़ जाती है, जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ता है। वहीं, किसान और सब्जी विक्रेता के रेट में जो अंतर होता है कि वो सीधा दलाल को मिलता है। अब अगर दलाल दूसरे राज्य में सब्जी या फसल को बेचता है तो उसमें ट्रांसपोर्टिंग का चार्ज और जुड़ जाता है।

Read More: GHKPM: विराट करेंगे सई से शादी, आखिरी समय में लिए गए फैसले से शॉक्ड रह गए फैंस

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"