टोरस प्राइमरो डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी |

टोरस प्राइमरो डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी

टोरस प्राइमरो डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : March 15, 2022/10:29 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) टोरस प्राइमरो एजुटेक का अगले डेढ़ साल 10 लाख युवाओं को 40 क्षेत्रों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। यह कॉस्मिया फाइनेंशियल होल्डिंग्स और प्राइमरो स्किल्स एंड ट्रेनिंग का संयुक्त उद्यम है।

एक बयान में कहा गया है कि टोरस एजुटेक की योजना भारत के कौशल, शिक्षा और शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र को लक्ष्य करने की है। एक अनुमान के अनुसार, इस दशक के अंत तक इस क्षेत्र में 300 अरब डॉलर के अवसर उपलब्ध होंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘टोरेस प्राइमरो एजुटेक का मकसद कौशल, पुन:कौशल और कौशल उन्नयन प्रदान करने का है। इससे रोजगारोन्मुखता के अवसर बढ़ेंगे। यह सरकार की कौशल विकास पहल और राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2021 के अनुरूप है।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)