ट्राई ने दूरसंचार और प्रसारण कंपनियों के लिए प्रक्रिया सरल बनाने पर मांगी राय |

ट्राई ने दूरसंचार और प्रसारण कंपनियों के लिए प्रक्रिया सरल बनाने पर मांगी राय

ट्राई ने दूरसंचार और प्रसारण कंपनियों के लिए प्रक्रिया सरल बनाने पर मांगी राय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : December 8, 2021/9:48 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दूरसंचार और प्रसारण क्षेत्र के नियामक ट्राई ने इन क्षेत्रों की कंपनियों को कारोबार करने के लिए जरुरी कई तरह की प्रक्रियाएं सरल बनाने के बारे में सार्वजनिक राय आमंत्रित की है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुधवार को दूरसंचार एवं प्रसारण क्षेत्र में कारोबारी सुगमता पर जारी अपने परामर्श पत्र में सभी तरह की मंजूरी को ऑनलाइन करने और एकल खिड़की से अनुमति देने की प्रणाली को स्थापित करने पर विचार आमंत्रित किए हैं।

इस परामर्श पत्र में एकल खिड़की मंजूरी की व्यवस्था को स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा गया है कि निवेशक या उद्यमी को सभी लाइसेंसों के लिए आवेदन करने की अनुमति होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन की भौतिक प्रतियां जमा करने या फिर किसी विभाग में जाने की जरुरत भी नहीं होनी चाहिए।

ट्राई ने दरअसल अनुमति की प्रक्रिया को पूरी तरह से एक जगह पर केंद्रित करने और ऑनलाइन बनाने का प्रस्ताव रखा है। फिलहाल इस प्रक्रिया में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में आवेदन करने पड़ते हैं।

नियामक ने पांच जनवरी तक लोगों से विचार मांगे हैं तथा जवाबी टिप्पणी के लिए अंतिम तिथि 19 जनवरी तय की है।

भाषा जतिन प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers