ट्रैक्सन टेक का आईपीओ 10 अक्टूबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 75-80 रुपये प्रति शेयर |

ट्रैक्सन टेक का आईपीओ 10 अक्टूबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 75-80 रुपये प्रति शेयर

ट्रैक्सन टेक का आईपीओ 10 अक्टूबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 75-80 रुपये प्रति शेयर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : October 4, 2022/4:37 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाले मंच ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को कहा कि उसने 309 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 75-80 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह निर्गम 10 अक्टूबर को खुलकर 12 अक्टूबर को बंद होगा। आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा और प्रवर्तक एवं निवेशक 3,86,72,208 इक्विटी शेयरों की पेशकश लाएंगे।

कंपनी ने बताया कि ओएफएस के दौरान प्रवर्तक नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62-76.62 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के संस्थापकों- सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के पास मौजूद 12.63-12.63 लाख शेयरों की बिक्री भी की जाएगी।

कंपनी ने आईपीओ के दौरान की जाने शेयर पेशकश के लिए 75 से 80 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। ऊपरी स्तर पर शेयरों की बिक्री होने पर कंपनी को इस निर्गम से 309 करोड़ रुपये तक का कोष जुटने की उम्मीद है।

ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज एक सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर (एसएएएस) मॉडल पर काम करने वाला कारोबार सूचना मंच है। इसके जरिये निजी कंपनियों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers