एपीएल अपोलो ट्यूब्स के दो प्रवर्तकों ने 405 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे |

एपीएल अपोलो ट्यूब्स के दो प्रवर्तकों ने 405 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे

एपीएल अपोलो ट्यूब्स के दो प्रवर्तकों ने 405 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : November 11, 2021/9:52 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड के दो प्रवर्तकों ने बृहस्पतिवार को खुले बाजार में कंपनी के 405 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के शेयरों को बेच दिया।

एनएसई पर संपन्न थोक सौदों से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक एपीएल अपोलो ट्यूब्स के प्रवर्तकों- राहुल गुप्ता और एपीएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने क्रमशः 135.13 करोड़ रुपये और 270.18 करोड़ रुपये के शेयरों की खुले बाजार में बिक्री की।

सितंबर 2021 तिमाही के शेयरधारिता आंकड़ों के मुताबिक फर्म में गुप्ता की 1.2 फीसदी और एपीएल इंफ्रास्ट्रक्चर की 32.43 फीसदी हिस्सेदारी थी।

भाषा पाण्डेय प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)