यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 1,181 करोड़ रुपए |

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 1,181 करोड़ रुपए

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 1,181 करोड़ रुपए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 29, 2021/9:43 pm IST

मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ तीन गुना वृद्धि के साथ 1,181 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि ज्यादा शुद्ध ब्याज आय और संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार के सहारे हुई।

बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 333 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

वहीं अप्रैल-जून 2021 तिमाही में बैंक का एकीकृत लाभ तीन गुना बढ़कर 1,120.15 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘बैंक का प्रदर्शन स्थिर हो गया है और हमने काफी सुधार देखा है। लगभग तीन से चार तिमाहियों के बाद, हमने कारोबारी पक्ष में सामान्य तिमाही देखी है।’

पहली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9.53 प्रतिशत बढ़कर 7,013 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,403 करोड़ रुपये थी।

वहीं बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) एक साल पहले के 2.78 प्रतिशत के मुकाबले 30 आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 3.08 प्रतिशत हो गया।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)