उत्तराखंड सरकार ने 2023-24 के लिए 11,321 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया |

उत्तराखंड सरकार ने 2023-24 के लिए 11,321 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

उत्तराखंड सरकार ने 2023-24 के लिए 11,321 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

:   Modified Date:  September 6, 2023 / 06:26 PM IST, Published Date : September 6, 2023/6:26 pm IST

देहरादून, छह सितंबर (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 11,321 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया।

राज्य विधानसभा के मौजूदा अधिवेशन के दूसरे दिन वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने अनुपूरक बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें से लगभग 3,530 करोड़ रुपये राजस्व मद एवं लगभग 7,790 करोड़ रुपये पूंजीगत मद में प्रस्तावित हैं।

चालू वित्त वर्ष के बजट में 77,407 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। हालांकि कुछ योजनाओं में अतिरिक्त मांग, कुछ नई योजनाओं तथा राज्य आकस्मिकता निधि से ली गयी अग्रिम धनराशि की प्रतिपूर्ति के कारण इस अनुपूरक बजट की जरूरत पैदा हुई।

अनुपूरक बजट में केंद्र-पोषित योजना के तहत लगभग 3,000 करोड़ रुपये, नाबार्ड के अंतर्गत लगभग 286 करोड़ रुपये, बाह्य सहायता वाली योजना में 331 करोड़ रुपये, राज्य-पोषित योजनाओं के तहत लगभग 3,200 करोड़ रुपये और नगर निगमों, नगरपालिकाओं, नगर पंचायतों, जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और ग्राम पंचायतों के लिए 157 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

भाषा दीप्ति दीप्ति प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)