वीनस पाइप्स के आईपीओ को अंतिम दिन 16.31 गुना अभिदान |

वीनस पाइप्स के आईपीओ को अंतिम दिन 16.31 गुना अभिदान

वीनस पाइप्स के आईपीओ को अंतिम दिन 16.31 गुना अभिदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : May 13, 2022/10:34 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन शुक्रवार को 16.31 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 35,51,914 शेयरों की पेशकश पर 5,79,48,730 बोलियां मिलीं।

आईपीओ में खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 19.04 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 15.69 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 12.02 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

वीनस पाइप्स ने अपने 50,74,100 इक्विटी शेयरों के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 310-326 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने एंकर निवेशकों से 49 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी ने इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव दिया है।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)