Volatility continues in the stock market, Sensex fell by 196 points

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, एक बार फिर सेंसेक्स 196 अंक टूटा, निफ्टी भी आया 17,000 से नीचे

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को वाहन और धातु के शेयरों में अंतिम क्षणों में हुई बिकवाली के कारण 196 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में निवेशकों की कमजोर धारणा से भी कारोबार प्रभावित हुआ।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : November 30, 2021/5:59 am IST

Sensex nifty latest news Hindi : मुंबई (भाषा) । Sensex fell by 196 points बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को वाहन और धातु के शेयरों में अंतिम क्षणों में हुई बिकवाली के कारण 196 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में निवेशकों की कमजोर धारणा से भी कारोबार प्रभावित हुआ। कारोबारियों के मुताबिक, यूरोपीय बाजारों के नकारात्मक रुख पर खुलने से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना और कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर पैदा हुई आशंकाओं से उसे मजबूती मिली।

Read more : अब मजदूरों को भी मिलेगा पेंशन! मोदी सरकार ने शुरू की ये खास स्कीम, ऐसे ले सकते हैं लाभ 

Sensex fell by 196 points बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 900 अंक चढ़ गया था, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में यह सारी बढ़त गंवा बैठा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.71 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,064.87 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 70.75 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 17,000 के स्तर के नीचे 16,983.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत का नुकसान टाटा स्टील को उठाना पड़ा। कोटक बैंक, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।

Read more : साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेल सकती है टीम इंडिया, नए वैरिएंट मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने किया ये वादा  

दूसरी तरफ पावरग्रिड, टाइटन, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हांगकांग और जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोप के शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। इस बीच, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसा टूटकर 75.17 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 3.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को भी बिकवाल बने रहे। शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने 3,332.21 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।