छत्तीसगढ़ : पटवारी नौ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार |

छत्तीसगढ़ : पटवारी नौ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : पटवारी नौ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 22, 2022/9:16 pm IST

रायपुर, 22 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की टीम ने 9,000 रुपये रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि एसीबी ने बृहस्पतिवार को धमतरी जिले के कुरूद तहसील के अंतर्गत राखीगांव के पटवारी भूपेंद्र ध्रुव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि एक प्रार्थी ने एसीबी, रायपुर में शिकायत की थी कि उसके दादा की मृत्यु के बाद पैतृक संपत्ति के नामांतरण और भाइयों में बंटवारे के लिए पटवारी ध्रुव ने 25 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से ध्रुव ने प्रार्थी से 12 हजार रुपये पहले ही ले लिये थे।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता और पटवारी के बीच अंतिम किश्त के रूप में 9,000 रुपए देने की सहमति बनी थी। अधिकारियों ने बताया कि एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और आज पटवारी ध्रुव को प्रार्थी से नौ हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

भाषा संजीव शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers