Today Live News & Updates 17th April 2024
LIVE NOW

Today Live News & Updates 17th April 2024: 10 साल के भीतर 25 करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करने में कामयाबी हासिल की: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Today Live News & Updates 17th April 2024: 10 साल के भीतर 25 करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करने में कामयाबी हासिल की: राजनाथ सिंह

Edited By :   Modified Date:  April 17, 2024 / 08:01 PM IST, Published Date : April 17, 2024/7:15 am IST

Today Live News & Updates 17th April 2024: कन्नूर (केरल): सार्वजनिक सभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “…पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि हमारी सरकार बनी तो गरीबी को समाप्त करेंगे, इंदिरा गांधी ने भी कहा था कि गरीबी को समाप्त करेंगे, राजीव गांधी ने भी कहा था कि गरीबी को समाप्त करेंगे लेकिन कोई भी गरीबी को समाप्त नहीं कर पाया। लेकिन पीएम मोदी ने 10 साल के भीतर 25 करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करने में कामयाबी हासिल की। ये भारत की प्रमुख उपलब्धियां हैं।”

कर्नाटक: कोलार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “जहां भी अडानी को पैसा चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिवार कितना गरीब है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे भूख से मर रहे हैं, अगर अडानी को वह जमीन चाहिए, तो नरेंद्र मोदी उन्हें वह जमीन दिलवा सकते हैं…। वह हमारे किसानों की भंडारण सुविधा चाहते हैं, उन्हें वह भंडारण सुविधा मिलेगी।”

Today Live News & Updates 17th April 2024: आज देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस बार की रामनवमी बहुत विशेष है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है। चैत्र नवरात्री के नौवें दिन हर साल रामनवमी मनाई जाती है, मान्यता है कि इसी दिन प्रभु राम का जन्म हुआ था। इस दौरान अयोध्या में रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। रामलला का सूर्याभिषेक होगा। इस मौके पर राम मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है। इस खास मौके पर आज सूर्य की किरणों के साथ प्रभु श्रीराम का अभिषेक किया गया।

 

Today Live News & Updates 17th April 2024: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद आज मारे गए नक्सलियों का शव कांकेर ले आया गया हैं। यह पूरी मुठभेड़ छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के माड़ इलाके में हुई थी। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया था। इसके लिए चॉपर और एम्बुलेशन की मदद ले गई। एसपी कल्याण एलिसेला ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है।

एंटी नक्सल आपरेशन में निकले जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ अभी भी जारी है, इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए है। कांकेर एसपी आइके एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

Police killed 29 Naxalites in Kanker

Today Live News & Updates 17th April 2024: मुठभेड़ में 29 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की एसपी कल्याण एलीसेला ने की पुष्टि की है। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है। शंकर राव 25 लाख का इनामी था। मुठभेड़ में 4 एके 47 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गये हैं। मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

मुठभेड़ में बीएसएफ इंस्पेक्टर समेत तीन जवान घायल हुए हैं। इनमें दो डीआरजी के जवान बताये जा रहे हैं। उनका उपचार रायपुर में जारी हैं जिनसे खुद गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात की हैं। बता दें कि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर में लोकसभा चुनाव होने हैं। उसके पहले ये बड़ी मुठभेड़ हुई है।

Naxalites-Police Ancounter: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केंवट कर रहे थे टीम को लीड.. नक्सलियों के डिवीजन कमेटी के बैठक में आ धमकी पुलिस..

छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 29 से ज्यादा नक्सली मारे गये हैं और इलाके में सर्चिंग जारी है। वहीं मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की खबर है।

पुलिस फोर्स और नक्सलियों के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव ढेर हो चुका है। वहीं दो महिला नक्सली ललिता और मांडवी भी मारी गई हैं। बताया जाता है कि मारा गया खूंखार नक्सली शंकर राव पर 25 लाख रुपये का इनाम था।

वहीं मारी गई दो महिला नक्सली ललिता और मांडवी पर भी 25-25 लाख का इनाम था। शंकर राव, ललिता और मांडवी डीवीसी रैंक के लीडर थे। पुलिस ने मौके से चार ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किये गये हैं। कुल 50 से से अधिक नक्सली थे। जो अलग-अलग टीम में शामिल थे।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp