Married couple got married again in Chhattisgarh

कन्या विवाह योजना में बड़ी लापरवाही, शादीशुदा जोड़े का विवाह फिर से करा दिया विवाह, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

कन्या विवाह योजना में बड़ी लापरवाही, शादीशुदा जोड़े का विवाह फिर से करा दिया विवाहः Married couple got married again in Chhattisgarh

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : March 28, 2022/12:08 am IST

दंतेवाड़ा : Married couple got married again जिले में निर्धन कन्या विवाह योजना में लापरवाही देखने को मिली. आरोप है कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने 350 जोड़ों के विवाह का टारगेट पूरा करने के लिए पहले से शादीशुदा जोड़े का विवाह करा दिया। इतना ही नहीं ये दंपती सरकारी कर्मचारी भी हैं।

Read more :  पंजाब किंग्स ने RCB को धोया, धमाकेदार जीत के साथ किया सीरीज में आगाज

Married couple got married again कथित दूल्हा वन विभाग का कर्मचारी है, तो दुल्हन स्वास्थ्य विभाग की. मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं योजना के तहत जोड़े को दिए जाने वाले उपहार पर भी रोक लगा दिया गया है।

Read more :  पहले की शादी फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, बात नहीं मानने पर करने लगे मारपीट, 4 गिरफ्तार 

दंतेवाड़ा के मेंढका डोबरा मैदान में निर्धन लोगों का विवाह कराया गया। 350 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया था। टारगेट पूरा करने के लिए कटेकल्याण ब्लॉक के बडे गुडरा सेक्टर की ओर से जोड़े को विवाह कराने के लिए लाया गया था।