मोदी के रुख से सांप्रदायिक कटुता बढ़ने की आशंका : शरद पवार |

मोदी के रुख से सांप्रदायिक कटुता बढ़ने की आशंका : शरद पवार

मोदी के रुख से सांप्रदायिक कटुता बढ़ने की आशंका : शरद पवार

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 12:50 AM IST, Published Date : May 16, 2024/12:50 am IST

मुंबई, 15 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल के दिनों में अपनाया गया रुख विभिन्न समुदायों को पास लाने के बजाय देश में सांप्रदायिक वैमनस्य बढ़ा सकता है।

पवार महाराष्ट्र के डिंडोरी (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार भास्कर भगारे के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। भगारे का मुकाबला भाजपा सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार से है।

पवार ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके रुख से विभिन्न धर्मों और जातियों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य बढ़ सकता है। मैंने आज नासिक में उनका भाषण सुना, और यह मेरी अपेक्षाओं के अनुरूप था। उनका रुख ऐसा होना चाहिए था जिससे विभिन्न समुदाय और धार्मिक समूह करीब आते।’’

पवार ने क्षेत्र में पानी की कमी का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ‘‘नासिक जिले में पानी की उपलब्धता और उसका वितरण मुद्दा है। उपलब्ध पानी का कुछ हिस्सा गुजरात की ओर भेज दिया जाता है। राज्य नेतृत्व इस बारे में क्या कर रहा है?’’

भाषा अविनाश शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)