KTU Professor Shahid Ali Dismissed: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शाहिद अली बर्खास्त, इस मामले में कुलपति ने की कार्रवाई |KTU Professor Shahid Ali Dismissed

KTU Professor Shahid Ali Dismissed: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शाहिद अली बर्खास्त, इस मामले में कुलपति ने की कार्रवाई

KTU Professor Shahid Ali Dismissed: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शाहिद अली बर्खास्त

Edited By :   Modified Date:  May 3, 2024 / 09:19 AM IST, Published Date : May 2, 2024/4:34 pm IST

KTU Professor Shahid Ali Dismissed: रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शाहिद अली को फर्जी दस्तावेजों के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि शाहिद अली को हाई कोर्ट के निर्देश पर जवाब रखने की मोहलत मिली थी, लेकिन जो जवाब मिला उसे कुलपति ने असंतोषजनक माना और नियुक्ति के लिए डिग्री और अनुभव को अपात्र माना।

Read more:  CG Summer Special Trains: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. इन रूट्स पर अतिरिक्त फेरे के साथ चलेंगी स्पेशल ट्रेनें 

बता दें कि कुलपति बल्देव शर्मा ने 27 मार्च को आदेश जारी किया था। इसमें उनकी आदेश की तिथि से ही सेवा समाप्ति घोषित कर दी गई । विवि में डॉ.अली के दोनों ही पतों पर आदेश भेज दिया है। वहीं, इधर  KTU के बर्खास्त प्राध्यापक शाहिद अली ने आरोप लगाया कि बर्खास्त करने की कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ है।

Read more: Gold Silver Rate: अक्षय तृतीया से पहले लगातार घट रहे सोने के दाम, चांदी में आई उछाल, देखें आज का ताजा रेट 

शाहिद अली ने कहा, कि ऐसा आदेश जारी करने का विधिक अधिकार वीसी को नहीं है। ऐसा फैसला नियोक्ता संस्था कार्य परिषद ही ले सकती है। उनकी शिकायत पर वीसी के खिलाफ जांच चल रही है। अल्पसंख्यक होने के चलते 2 सालों से प्रताड़ित किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp