Bastar Lok Sabha Election 2024: मिशन-11 का मूड सेट... बस्तर खोलेगा चुनावी सेट! कौन मारेगा बाजी और किसे मिले मात..?  |Bastar Lok Sabha Election 2024

Bastar Lok Sabha Election 2024: मिशन-11 का मूड सेट… बस्तर खोलेगा चुनावी सेट! कौन मारेगा बाजी और किसे मिले मात..? 

Bastar Lok Sabha Election 2024: मिशन-11 का मूड सेट... बस्तर खोलेगा चुनावी सेट! कौन मारेगा बाजी और किसे मिले मात..? 

Edited By :   Modified Date:  March 27, 2024 / 09:34 PM IST, Published Date : March 27, 2024/9:34 pm IST

Bastar Lok Sabha Election 2024: रायपुर। 2024 के रण में पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ की इकलौती लोकसभा सीट बस्तर से दोनों प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पक्षों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए बड़ी नामांकन रैलियां की। दोनों दलों के दिग्गजों ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। इसी से साथ शुरू हो चुकी है 2024 की चुनावी जंग।

Read more: Complaint against Bhupesh Baghel : कलेक्टर से हुई पूर्व सीएम भूपेश बघेल की शिकायत, कार्यकर्ता सम्मलेन में दिया था ऐसा बयान, भाजपा ने जताई आपत्ति 

कुछ इस अंदाज में बीजेपी-कांग्रेस ने 24 के लिए हुंकार भऱी, पर्चा दाखिले के वक्त ताकत दिखाई। 26 मार्च को कांग्रेस ने प्रदेश की बची 4 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिए, जिसके बाद अब पूरे प्रदेश की सभी 11 सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ है। साथ ही ये भी साफ हो चला है कि मुकाबले में बीजेपी और कांग्रेस के सियासी शस्त्र क्या होंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस भी डटकर चुनावी मुकाबले का दावा करती है, उसके सियासी हथियार हैं- पहला- अपने दिग्गज नेताओं पर दांव, दूसरा- वर्ग-क्षेत्र-जातिगत समीकरणों का ध्यान, तीसरा- डबल इंजन पर वार और चौथा- जातिगत जनगणना की मांग के साथ राहुल की गारंटी।

Read more: Congress Star Pracharak List: मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी 

नामांकन रैली के दौरान रणनीति के मुताबिक, भाजपा नेताओं ने मंच से महादेव घोटाला, कोल घोटाला, शराब घोटाला पर कांग्रेस को घेरा, साय सरकार की 100 दिन में मोदी गारंटी को पूरा करने का जिक्र किया तो कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी से लोकतंत्र को खतरा बताया, डबल इंजन की नाकामी गिनाई और देश में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 1 लाख रुपये सालाना देने की गारंटी याद दिलाई।

Read more: Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, बृजमोहन अग्रवाल समेत इन पांच मंत्रियों के नहीं किया शामिल 

Bastar Lok Sabha Election 2024: जीत के दावों के बीच, दोनों पक्षों में बाहरी प्रत्याशी को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए आरोप लगाया कि पहले प्रदेश सरकार दुर्ग की सरकार कहलाती थी, अब भी कांग्रेस ने स्थानीय नेताओं को छोड़ 11 में से 4 सीटों पर दुर्ग के दिग्गज नेताओं को टिकट दिया। जवाब में कांग्रेस ने गिरेबांन में झांकने की नसीहत के साथ याद दिलाया कि बीजेपी ने भी दुर्ग की कद्दावर नेता सरोज पांडेय को कोरबा से मैदान में उतार है, गुजरात के मोदी भी यूपी के वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं।

वैसे कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने दोहरी मुश्किल है, विरोधी उन्हें घोटालों, FIR, भ्रष्टाचार पर घेर रहे हैं तो उनके अपने पाला बदलने की दौड़ में हैं। टिकट बदलने की मांग पर अनशन प्रदर्शन का मोर्चा खोले हैं। बस्तर की बाजी कौन जीतेगा, किसकी रणनीति ज्यादा असरदार है, ये चार जून को ही साफ होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers