Publish Date - July 14, 2025 / 09:44 PM IST,
Updated On - July 14, 2025 / 09:44 PM IST
Raipur News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
भावना नगर बवाल में बड़ा खुलासा,
पीड़ितों की बाउंसरों ने की बेदम पिटाई,
वसीम बाबू समेत 10 बदमाश फरार,
रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर के भावना नगर में हाल ही में हुए उपद्रव मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। पीड़ित परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भी नहीं बख्शा गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल परिसर में ही बाउंसरों ने पीड़ितों की बेरहमी से पिटाई की।
Raipur News: जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी वसीम बाबू और उसके करीब 10 गुर्गों ने राकेश तिवारी, उनके बेटे और बेटे के दोस्त पर जानलेवा हमला किया। घटना के बाद घायल हालत में तीनों को अस्पताल लाया गया लेकिन वहां भी उन्हें सुरक्षा नहीं मिल सकी और अस्पताल के बाउंसरों ने ही उनके साथ मारपीट की।
Raipur News: इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अस्पताल में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। खम्हारडीह थाना में इस मामले को लेकर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। आरोपी वसीम बाबू और उसके सहयोगी अब भी फरार हैं। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
"भावना नगर उपद्रव मामला" रायपुर का एक गंभीर आपराधिक प्रकरण है जिसमें वसीम बाबू और उसके गुर्गों द्वारा एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ितों को अस्पताल में भी बाउंसरों द्वारा पीटा गया।
भावना नगर मामले में आरोपी वसीम बाबू कौन है?
"भावना नगर उपद्रव मामला" के मुख्य आरोपी वसीम बाबू पर राकेश तिवारी और उनके परिवार पर हमला करने का आरोप है। वह फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
क्या अस्पताल में भी मारपीट हुई थी?
जी हाँ, "भावना नगर उपद्रव मामला" के दौरान अस्पताल परिसर में, CCTV फुटेज के अनुसार, बाउंसरों ने पुलिस की मौजूदगी में पीड़ितों की पिटाई की।
भावना नगर मामले में कितने लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है?
इस "भावना नगर उपद्रव मामले" में मुख्य आरोपी समेत लगभग 10 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
क्या भावना नगर उपद्रव मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है?
हाँ, खम्हारडीह थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें "भावना नगर उपद्रव मामला" में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।