13 DSPs transferred together in Chhattisgarh

Transfer Breaking : राज्य में फिर हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ किया गया 13 DSP का तबादला

DSPs transfer in Chhattisgarh : राज्य में पिछले कुछ दोनों से तब्दलों का दौर जारी है। हर दिन कई अधिकारीयों समेत अन्य लोगों का तबदला किया जा

Edited By :   Modified Date:  February 9, 2023 / 04:32 PM IST, Published Date : February 9, 2023/3:42 pm IST

रायपुर : DSPs transfer in Chhattisgarh : राज्य में पिछले कुछ दोनों से तब्दलों का दौर जारी है। हर दिन कई अधिकारीयों समेत अन्य लोगों का तबदला किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई।’

यह भी पढ़ें : Police Constable Recruitment 2023 : पुलिस विभाग में सैकड़ों पदों पर निकली भर्ती, महिलाओं के लिए भी पद आरक्षित, मिलेगी इतनी सैलरी 

DSPs transfer in Chhattisgarh :राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में 13 DSP के नाम शामिल है। राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा तबादले का आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : KVS Bharti 2023 : केंद्रीय विद्यालय में होगी बंपर भर्ती, परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, यहां देखें पूरी जानकारी

इन लोगों का नाम शामिल

तबादला आदेश में लीलाशंकर कश्यप, डीएसपी, दुर्ग, गोपाल वैश्य, डीएसपी, गरियाबंद, शेरसिंह बंदे, डीएसपी, कबीरधाम, विशाल सोम, डीएसपी, दंतेवाड़ा, तोबियस खाखा, डीएसपी, रेल, रायपुर, डेहराराम टंडन, डीएसपी, बिलासपुर, कृष्णकांत बाजपेयी, डीएसपी, धमतरी, सत्यप्रकाश तिवारी, डीएसपी, रायपुर, मो. मोहसीन खान, डीएसपी, कांकेर, सुशान्तो बनर्जी, डीएसपी, यातायात, रायपुर, कौशिल्या साहू, डीएसपी, बेमेतरा, इफ्फत आरा खैरानी, डीएसपी, खैरागढ़ छुईखदान, गंडई, यदुमणी सिदार, अनुभागीय अधिकारी, चांपा इन लोगों का नाम शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers