सौरभ सिंह परिहार/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों कथानीति चल रही है। चुनाव के पहले जनप्रतिनिधि और टिकट के दावेदार धर्म के सहारे जीत का रास्ता तलाश रहे हैं। इसलिए मोटी दक्षिणा देकर भागवत कथाओं का आयोजन करवा रहे हैं और इसमें उमड़ती भीड़ से जनाधार बढ़ने की उम्मीद लगा रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ऐसे आयोजनों से कोई गुरेज नहीं है.. लेकिन बीजेपी का कहना है कि कौन आस्तिक है और कौन नास्तिक.. ये जनता समझती है।
Read More: दो मोटरसाइकिलों के बीच जबरदस्त टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत
सच्चिदानंद रूपाय विश्व उत्पत्यादिहेतवे। तापत्रय विनाशाय श्रीकृष्णाय वयं नमः॥ श्रीमद्भागवत महापुराण के इस पहले श्लोक का अर्थ है- जो सत्य, चित्त और आनंद के स्वरूप हैं, जो संपूर्ण विश्व की उत्पत्ति और प्रलय के कारण हैं। जो तीनों प्रकार के तापों का विनाश करने वाले हैं,उन परम पिता भगवान श्रीकृष्ण को हम सब प्रणाम करते हैं।
जीवन की सही दिशा और मोक्ष का मार्ग बताने वाले श्रीमदभागवत कथा के आयोजनों में हमेशा बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। अब इस भीड़ में राजनीतिक दलों को संभावित वोटर नजर आने लगे हैं। यही वजह है कि चुनावी साल में ऐसे धार्मिक आयोजन की संख्या बढ़ गई है। बीते 4 साल के दौरान प्रदेश में ऐसे करीब 50 बड़े आयोजन हुए लेकिन चुनावी साल शुरु होते ही सिर्फ एक महीने में ही दर्जनभर से ज्यादा आयोजन हो चुके हैं। खास बात ये है कि आयोजन करने वालों में बड़ी संख्या जनप्रतिनिधि और टिकट मांगने वालों की है। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे इसे राजनीति के लिए अच्छा संदेश बता रहे हैं।
Read More: सीएम भूपेश की अध्यक्षता में जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक, लिए गए कई अहम फैसले
दोनों ही पार्टियां धर्म के नाम पर राजनीति से इंकार करती रही हैं लेकिन धार्मिक आयोजनों में नेता बढ़-चढ़ का हिस्सा लेते हैं। सवाल है क्या इससे जनाधार बढ़ेगा ? क्या इससे वोटर रिझेंगे? ऐसे तमाम सवालों के लिए नेता गीता के एक श्लोक को आधार मानकर चल रहे हैं-
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥ यानी कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, कर्म के फलों पर नहीं… इसलिए कर्म करो, फल की चिंता मत करो।
Kanker Crime News : पत्नी पर चाकू से हमला करने…
10 hours agoAmbikapur Suicide News : 25 लाख का लालच देकर महिला…
11 hours agoKanker Crine News : वादा किसी और से..शादी किसी और…
11 hours ago