मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, सात सीटों पर 62 प्रतिशत वोटिंग | 62 percent voting in 7 seat of Madhya pradesh till secon face election

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, सात सीटों पर 62 प्रतिशत वोटिंग

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, सात सीटों पर 62 प्रतिशत वोटिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 6, 2019/1:44 pm IST

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ। पांचवें चरण में देश के 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में मध्यप्रदेश की 7 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान खत्म होने के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान का शुरूआती आंकड़ा जारी कर दिया है। ​आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान खत्म होने तक प्रदेश की 7 सीटों पर 63 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

लोकसभा सीटों के अनुसार मतदान प्रतिशत

1. टीकमगढ़- 61.62%
2. दमोह- 65.43%
3. खजुराहो- 59.00 %
4. सतना-60.00%
5. रीवा- 52.00%
6. होशंगाबाद- 68.38%
7. बैतूल- 73.64%