तीन मई से शुरू होगा 16वां हैबिटेट फिल्म महोत्सव, 38 फिल्मों और 10 वृत्तचित्रों का होगा प्रदर्शन |

तीन मई से शुरू होगा 16वां हैबिटेट फिल्म महोत्सव, 38 फिल्मों और 10 वृत्तचित्रों का होगा प्रदर्शन

तीन मई से शुरू होगा 16वां हैबिटेट फिल्म महोत्सव, 38 फिल्मों और 10 वृत्तचित्रों का होगा प्रदर्शन

:   Modified Date:  April 25, 2024 / 03:54 PM IST, Published Date : April 25, 2024/3:54 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में तीन मई से शुरू होने वाले 16वें हैबिटेट फिल्म महोत्सव में इस बार फिल्मकार जयंत सोमलकर की ‘स्थल’ (ए मैच) और अतुल सभरवाल की जासूसी ड्रामा ‘बर्लिन’ जैसी पुरस्कार विजेता तथा प्रशंसित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित होने वाले इस फिल्म महोत्सव में लगभग 40 फीचर फिल्मों, 10 वृत्तचित्रों और तीन लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा महोत्सव में पूर्वव्यापी दृष्टिकोण, कार्यशालाएं, फिल्म निर्माण मास्टर कक्षाएं, पैनल और फिल्म पुस्तक चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी।

हैबिटेट फिल्म महोत्सव की शुरुआत टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एनईटीपीएसी पुरस्कार जीतने वाली मराठी फिल्म ‘स्थल’ (ए मैच) से होगी।

जयंत सोमलकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म विदर्भ क्षेत्र में गैर-पेशेवर कलाकारों के साथ फिल्माई गई है। इस फिल्म में एक युवा महिला को दिखाया गया है जिसे ‘अरेंज मैरिज’ के लिए मजबूर किया जाता है।

फिल्म महोत्सव के पहले दिन, सभरवाल की ‘बर्लिन’ भी दिखाई जाएगी जिसमें अभिनेता इश्वाक सिंह और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

हैबिटेट फिल्म महोत्सव में हिंदी, बंगाली, मराठी, मलयालम, कन्नड़, मैथिली, संथाली, असमिया, गुजराती, तमिल, उड़िया, जैन्तिया, मणिपुरी, तुलु, नेपाली, भंटू और गारो भाषाओं की फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

हैबिटेट फिल्म महोत्सव 12 मई तक चलेगा।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)