स्कूली नौकरी खोने वाले 19,000 लोग हो सकते हैं उचित पात्र: बंगाल एसएससी |

स्कूली नौकरी खोने वाले 19,000 लोग हो सकते हैं उचित पात्र: बंगाल एसएससी

स्कूली नौकरी खोने वाले 19,000 लोग हो सकते हैं उचित पात्र: बंगाल एसएससी

Edited By :   Modified Date:  April 25, 2024 / 03:34 PM IST, Published Date : April 25, 2024/3:33 pm IST

कोलकाता, 25 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने कलकत्ता उच्च न्यायालय को 2016 की स्कूल भर्ती समिति की ओर से नियुक्त ऐसे 5300 लोगों की सूची प्रदान की थी जिनकी नियुक्तियां संदिग्ध थीं। एसएससी ने साथ ही कहा कि शेष 19000 शिक्षक ‘‘पात्र हो सकते हैं।’’ आयोग ने कहा कि उसका यह भी मानना है कि 19,000 ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्तियां उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में रद्द हो गई हैं, हो सकता है कि उनकी योग्यता मानदंड नियुक्ति अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए मानदंडों से मेल खाती हों।

Read More: Symptoms of Bird Flu in Humans : अंडा-चिकन खाने वाले हो जाए सतर्क! लगातार फैल रहा बर्ड फ्लू, ये है इसके मुख्य लक्षण 

राज्य एसएससी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘ हमने न्यायालय के समक्ष उन अभ्यर्थियों की सूची पेश की जहां भर्ती में विसंगतियां पाई गईं। ये सूचियां भर्ती में दो खास अनियमितताओं पर आधारित थीं -एक ‘ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन’ (ओएमआर) शीट में हेरफेर और दूसरी रैंक में गड़बड़ी। ग्रुप सी और डी के लिए ऐसे उम्मीदवारों और कक्षा 9-10 तथा 11-12 के शिक्षकों की कुल संख्या लगभग 5,300 थी।’’

Read More: Patna Fire News Update: पटना हादसे में बड़ा अपडेट, अब तक 3 लोगों की मौत, 7 लोग गंभीर रूप से घायल 

एसएससी ने यह दावा सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और उससे सहायता प्राप्त विद्यालयों में राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (एसएलएसटी) की भर्ती प्रक्रिया के जरिए हुई सभी नियुक्तियों को रद्द करने की पृष्ठभूमि में किया है। इन विद्यालयों में 24,640 रिक्त पदों के लिए 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी 2016 की एसएलएसटी परीक्षा में शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा,‘‘पिछले साल दिसंबर से अदालत के समक्ष कम से कम तीन हलफनामे दाखिल किए गए जहां हमने संदिग्ध भर्तियों के नाम और रोल नंबर प्रदान किए थे। सूचियां सीबीआई के साथ भी साझा की गईं थीं।’’ मजूमदार ने कहा कि एसएससी ने अब तक पाया है कि 2016-एसएलएसटी परीक्षा के 19,000 से अधिक उम्मीदवार पात्र थे और नियुक्ति में कोई अनियमितता नहीं हुई थी। उन्होंने कहा,‘‘ हमने कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है।’’