ओडिशा में कोविड-19 से और 21 लोगों की मौत, संक्रमण के 1,480 नये मामले |

ओडिशा में कोविड-19 से और 21 लोगों की मौत, संक्रमण के 1,480 नये मामले

ओडिशा में कोविड-19 से और 21 लोगों की मौत, संक्रमण के 1,480 नये मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : February 10, 2022/4:27 pm IST

भुवनेश्वर, 10 फरवरी (भाषा) ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 21 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,818 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 1,480 नये मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कुल 12,73,003 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राज्य में बुधवार को संक्रमण के 1,712 मामले आए थे जबकि 22 लोगों की मौत हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुन्दरगढ़ में संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है जबकि खुर्दा में सबसे ज्यादा 163 नये मामले आए हैं।

ओडिशा में फिलहाल कोविड के 15,980 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अभी तक कुल 12,48,152 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)