दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं |

दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं

दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : November 23, 2021/9:44 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 27 नए मामले आए हैं और संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है, वहीं संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

दिल्ली में नवंबर के महीने में अब तक संक्रमण से चार लोगों की मृत्यु हुई है। अक्टूबर में संक्रमण से चार लोगों की जान गई थी और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,40,719 हो गई है। इनमें 14.15 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,095 बनी हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 49,590 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 39,341 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers