बेंगलुरू में केएसआरटीसी बस के मेट्रो रेल के खंभे से टकराने से 29 घायल |

बेंगलुरू में केएसआरटीसी बस के मेट्रो रेल के खंभे से टकराने से 29 घायल

बेंगलुरू में केएसआरटीसी बस के मेट्रो रेल के खंभे से टकराने से 29 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : May 9, 2022/2:02 pm IST

बेंगलुरु, नौ मई (भाषा) कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस के सोमवार को तड़के शहर के केंगेरी में मेट्रो रेल के खंभे से टकरा जाने से कम से कम 29 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, बस जिला मुख्यालय कोडगु के मदिकेरी से आ रही थी और चालक ने एक पेट्रोल पंप के पास वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन मेट्रो रेल के खंभे से टकरा गया।

बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)