2nd Union Budget of india: सरकार ने जब एक झटके में वापसी ले ली थी 40 फीसदी सब्सिडी, सूखे के उस दौर में कैसा था देश का यह दूसरा बजट जाने

In this budget itself, the then Prime Minister Jawaharlal Nehru's government implemented this scheme, giving the slogan "Grow more food".

2nd Union Budget of india: सरकार ने जब एक झटके में वापसी ले ली थी 40 फीसदी सब्सिडी, सूखे के उस दौर में कैसा था देश का यह दूसरा बजट जाने

2nd Union Budget of india

Modified Date: January 31, 2023 / 03:25 pm IST
Published Date: January 31, 2023 3:25 pm IST

2nd Union Budget of india: 1952-53 में देश का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया गया था। यह बजट कांग्रेस के वित्तमंत्री सीडी देशमुख ने पेश किया था। यह उनका दूसरा बजट था। ये वह दौर था जब देश मौसम की मार झेल रहा था। खराब मानसून यानी अकाल के चलते सरकार पर देश में भुखमरी के हालत को रोकने का बड़ा जिम्मा था। इस बजट में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की सरकार ने “ज्यादा अन्न उगाओ” का नारा देते हुए यह योजना लागू की। और इसी योजना ने देश के भीतर खाद्य संकट को टालने में महत्वपूर्ण भी भूमिका निभाई। इस दौर में विपक्ष भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा था। देश को इस भीषण संकट से बाहर निकालने के बारे में सोच रहा था।

Read more : छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी का नया रिकॉर्ड, अब तक हुई 107 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी

2nd Union Budget of india: इस बजट में ही राज्यों के वित्तीय हालातो पर विस्तार से चर्चा की गई थी। उनकी बिगड़ती माली हालत को उबारने के बारे में सोचा गया. केंद्र सरकार ने अपने बजट में इस बात का पूरा ध्यान रखा और राज्य की सरकारों के लिए बड़े पैमाने पर राशि आबंटित की गई ताकि राज्य की सरकारें अपने क्षेत्रो में विकास और इंन्फ्रास्टक्चर को मजबूत कर सके। हालाँकि विपक्ष ने तब आरोप लगाय था की कुछ इलाको में कम पैसे आबंटित किये जा रहे हैं जबकि कुछ राज्यों को ज्यादा। विपक्ष के साथ दक्षिणपंथी पार्टियों ने इसे तब के सरकार की वोट बैंक की राजनीति बताई थी।

 ⁠

Read more : अचानक बढ़ी इस बाइक और कार की मांग, Splendor का रेट 3 लाख तो 26 लाख में मिल रही Wagon R 

2nd Union Budget of india: इस बजट में किसानो का भी खास ख्याल रखा गया। कपास से निर्यात शुल्क हटा लिया गया तो जूट पर लगे लाइसेंसी रोक को भी हटा लिया गया। ये वो दौर था तब पूरी दुनिया दुसरे विश्वयुद्ध की विभीषिका से खुद को सम्हालने में जुटी थी। कोरियाई युद्द और दुसरे अंतर्राष्ट्रीय वजहों से खाद्य सामने के भंडार में भारी कमी आई। इसका नतीजा यह हुआ की कीमतों में भी भारी उछल आया। अब यह महंगाई सरकार के लिए एक बड़ी चिंता बन चुकी थी। सरकार ने इस दुसरे बजट में एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने खाद्य सामानो में दी जाने वालो 40 फ़ीसदी की सब्सिडी को वापिस ले लिया। सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध हुआ। देशभर में महीने तक इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए लेकिन सरकार अपने फैसलों पर अडिग रही। इस दुसरे बजट में सबसे राहत की चीज यह रही की सरकार ने अपने कर प्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया। सरकार जानती थी की महंगाई के दौर में ऐसा कोई भी बदलाव उनकी अर्थव्यवस्था को तबाह कर सकता हैं।

Read more : इस सरकारी बैंक में 200 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, 84000 तक मिलेगी सैलरी, आवेदन करने की अंतिम तिथि है 11 फरवरी


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown