गंगोत्री राजमार्ग का 30 मीटर हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में समाया |

गंगोत्री राजमार्ग का 30 मीटर हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में समाया

गंगोत्री राजमार्ग का 30 मीटर हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में समाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : August 3, 2021/8:47 pm IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड), तीन अगस्त (भाषा) उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी के पास सड़क का एक हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में समा गया जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया ।

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि पहाडी दरकने से सड़क का 30 मीटर हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में गिर गया जिससे राजमार्ग पर नेशनल हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 28.3 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन 310 मीटर लंबी सुरंग भी खतरे की जद में आ गई है।

जिले में गत 15 दिनों से निरंतर हो रही बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगुण से लेकर हर्षिल तक जगह-जगह भूस्खलन क्षेत्र सक्रिय हो गए हैं। सड़क टूटने तथा यातायात बाधित होने की जानकारी मिलने के बाद भटवाड़ी के उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा वाहनों को मनेरा बाईपास के जरिए दूसरे मार्ग पर भेज दिया।

भाषा सं दीप्ति deepti राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)