राजस्थान: पुलिस ने निर्दलीय विधायक को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया |

राजस्थान: पुलिस ने निर्दलीय विधायक को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

राजस्थान: पुलिस ने निर्दलीय विधायक को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 11:39 PM IST, Published Date : May 2, 2024/11:39 pm IST

जयपुर, दो मई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने शिव (बाड़मेर) से निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भाटी ने हाल ही में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बाड़मेर से लोकसभा चुनाव लड़ा था।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी मांगेराम ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर धमकी दी थी और जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जब उसने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ और ‘इंस्टाग्राम’ पर रवींद्र सिंह भाटी और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के बारे में टिप्पणियां देखीं, तो उसने रोहित गोदारा के नाम से बनी फर्जी ‘प्रोफाइल’ से भाटी के फेसबुक पर धमकी भरी टिप्पणियां पोस्ट कीं।

बाद में उसने पोस्ट को हटा दिया था।

भाषा कुंज खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers