नर्स और चिकित्सकों के साथ मतदान करने पहुंचे 41 मरीज |

नर्स और चिकित्सकों के साथ मतदान करने पहुंचे 41 मरीज

नर्स और चिकित्सकों के साथ मतदान करने पहुंचे 41 मरीज

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 06:00 PM IST, Published Date : April 26, 2024/6:00 pm IST

बेंगलुरु, 26 अप्रैल (भाषा) मणिपाल हॉस्पिटल ग्रुप ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की मदद से 41 मरीजों को शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में मतदान करने में सहायता की।

अस्पताल के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने में मदद के लिए अपनी एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी। लोकसभा क्षेत्रों में सुगम आवाजाही और मतदान के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था।

मणिपाल अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी कार्तिक राजगोपाल ने बताया कि मरीजों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच और उनके चिकित्सकों से मंजूरी प्राप्त करने के बाद उन्हें अस्पताल के वाहनों में मतदान केंद्रों तक ले जाया गया।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, चिकित्सकीय रूप से फिट सभी 41 मरीजों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में ले जाया गया, जहां उनके साथ नर्सें और एक चिकित्सक सहित अन्य अधिकारी भी थे।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)