हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मरीज, इनमें सिर्फ गुरुग्राम के 473 संक्रमित |

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मरीज, इनमें सिर्फ गुरुग्राम के 473 संक्रमित

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मरीज, इनमें सिर्फ गुरुग्राम के 473 संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : April 28, 2022/10:19 pm IST

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मरीज मिले और इनमें से 473 संक्रमित सिर्फ गुरुग्राम के हैं। राज्य सरकार के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद जिले में संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अभी कोविड-19 के 2,215 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें से 1,548 गुरुग्राम के और 506 फरीदाबाद के हैं। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान, दिल्ली की सीमा से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजधानी के पास वाले शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद में देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)