सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपू्र्ण मतदान, 67.95 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट |

सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपू्र्ण मतदान, 67.95 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपू्र्ण मतदान, 67.95 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 08:42 PM IST, Published Date : April 19, 2024/8:42 pm IST

(फोटो के साथ)

गंगटोक, 19 अप्रैल (भाषा) सिक्किम में 32-सदस्यीय विधानसभा के लिए शुक्रवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा और कुल 4.64 लाख मतदाताओं में से 67.95 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान प्रतिशत 68 प्रतिशत से थोड़ा अधिक रहा।

अधिकारियों ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में 78.63 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार 67.95 प्रतिशत रहा, लिहाजा इस बार 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ।

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत में अंतर है, क्योंकि कई मतदाताओं ने दोनों चुनाव में वोट नहीं डाले।

हालांकि मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया, लेकिन उस समय कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं और निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।

चुनाव की निगरानी के लिए केंद्रीय बल की 13 कंपनियों के अलावा पर्याप्त संख्या में सिक्किम पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। विधानसभा की कुल 32 सीट के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनके पूर्ववर्ती पवन कुमार चामलिंग, पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया और तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी राय समेत कुल 146 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई।

एकमात्र लोकसभा सीट पर मौजूदा लोकसभा सांसद इंद्र हैंग सुब्बा और एसडीएफ के पीडी राय समेत 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

तमांग और चामलिंग ने दो-दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ा है।

विधानसभा चुनाव के परिणाम दो जून को, जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)