ओडिशा की चार लोकसभा सीट पर 73.97 प्रतिशत मतदान |

ओडिशा की चार लोकसभा सीट पर 73.97 प्रतिशत मतदान

ओडिशा की चार लोकसभा सीट पर 73.97 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 08:36 PM IST, Published Date : May 14, 2024/8:36 pm IST

भुवनेश्वर, 14 मई (भाषा) ओडिशा में लोकसभा की चार और विधानसभा की 28 सीट पर 13 मई को हुए मतदान में 73.97 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 13 मई को शाम छह बजे तक 64.81 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था, लेकिन मंगलवार को 73.97 प्रतिशत का संशोधित आंकड़ा जारी किया गया।

लोकसभा चुनाव 2019 में चार लोकसभा और 28 विधानसभा सीट पर 74.18 मतदान प्रतिशत हुआ था। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि आदिवासी बहुल नबरंगपुर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 80.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि कोरापुट में 76.98 प्रतिशत, कालाहांडी में 75.71 प्रतिशत और बेरहामपुर में 63.34 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

इस बीच ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने दावा किया कि 13 मई को हुए मतदान में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

बीजद नेता वीके पांडियन ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी पार्टी पहले दौर के चुनाव में विधानसभा की 28 सीट में से कम से कम 24 पर जीत हासिल करेगी।

पांडियन ने कहा, ”चाहे पहला, दूसरा, तीसरा या चौथा चरण हो बीजद चुनाव जीत रही है। पहले चरण में पार्टी 28 में से कम से कम 24 सीट पर जीत रही है।”

वर्ष 2019 में बीजद ने विधानसभा की 28 सीट में से 20 पर जीत हासिल की थी जबकि भाजपा ने चार, कांग्रेस ने तीन और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव में जीत हासिल की थी।

पांडियन ने हालांकि लोकसभा सीट पर कोई आंकड़ा नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ”मैं लोकसभा नतीजों पर नहीं बोलूंगा। यह बड़ी बात है। हालांकि, हम निश्चित रूप से 2019 से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

पांडियन ने दावा किया कि इस बार नवीन पटनायक की लहर है।

ओडिशा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी पार्टी 13 मई को पहले दौर के मतदान में लोकसभा की चारों और विधानसभा की 28 सीट में से 18 पर जीत हासिल करेगी।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ओडिशा में सरकार बनाएगी। तोमर ने कहा कि भाजपा ओडिशा की 21 लोकसभा सीट में से कम से कम 16 पर जीत हासिल करेगी।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers